जमशेदपुर: झारखंड राज्य ओलंपियाड (Jharkhand Olympiad) परीक्षा रविवार को जमशेदपुर के 12 परीक्षा केंद्राें पर आयाेजित हुई। परीक्षा सभी केंद्राें पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या की तुलना में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या अत्यधिक रही।
Jharkhand Olympiad में शामिल होने के लिए जिले से कुल 1478 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 541 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 937 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ऐसा पहली बार हुआ है जब परीक्षा में शामिल हाेने वालाें छात्राें की संख्या अनुपस्थित छात्राें से कम रही है। परीक्षा का जायजा लेने के लिए डीईओ ने कई केंद्राें का निरीक्षण किया।
सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चली परीक्षा(Jharkhand Olympiad )
Jharkhand Olympiad परीक्षा सभी 12 केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक संचालित हुई। परीक्षा आरंभ होने से पूर्व परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी।
परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, स्मार्ट वाच समेत अन्य गैजेट वगैरह लेकर जाने की मनाही थी। शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र औसत ठीक था।
इन केंद्राें पर हुई परीक्षा :
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज: 97
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज: 76
करीम सिटी कॉलेज: 30
एलबीएसएम कॉलेज: 84
द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन: 30
डीबीएमएस गर्ल्स स्कूल: 20
हिंदुस्तान मित्र मंडल उच्च विद्यालय: 05
हाई स्कूल गुरुनानक मानगो: 66
गुरुनानक हाई स्कूल साकची: 31
साकची हाई स्कूल: 31
विवेकानंद हाई स्कूल: 11
सेंट्रल करीमिया हाई स्कूल: 60