मनातू (पलामू : झारखंड के पलामू जिला स्थित मनातू थाना क्षेत्र के रजखेता जंगल से बुधवार को दो शव बरामद किये गये थे। उनमें से एक की पहचान हो गई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त मनातू थाना क्षेत्र के नावा चुनका निवासी चंदर यादव के पुत्र दिनेश यादव के रूप में की है। दिनेश यादव के सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरे शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी पहचान के प्रयासों में जुटी है।
मृतक की शिनाख्त और घटनास्थल पर जांच
मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि मृतक दिनेश यादव के सिर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि उसकी हत्या की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अज्ञात शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में फोटो भेजकर जांच कर रही है।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, दूसरे शव के सिर पर भी गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि मृतक नक्सली गतिविधियों से जुड़ा था या नहीं। थाना प्रभारी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस हर पहलू पर गहराई से जांच कर रही है।
अभी तक नहीं हुआ किसी व्यक्ति का अपहरण
मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने यह भी स्पष्ट किया कि मनातू थाने में इस घटना से संबंधित कोई अपहरण की शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर पूरी तत्परता से जांच कर रही है और घटनास्थल से मिली जानकारी के आधार पर हत्याकांड के पीछे की साजिश का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होने की संभावना जताई जा रही है।