Home » Jharkhand-Palamu-Jackpot-Winner : रातों-रात बदली पलामू निवासी मजदूर की किस्मत, बना करोड़पति

Jharkhand-Palamu-Jackpot-Winner : रातों-रात बदली पलामू निवासी मजदूर की किस्मत, बना करोड़पति

by Anand Mishra
Jharkhand Palamu Jackpot Winner
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू (झारखंड) : कभी छोटे से किराना दुकान में बैठकर दिन काटने वाला और मजदूरी कर परिवार चलाने वाला रवि कुमार मेहता, आज पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बन गया है। वजह है रातों-रात उसका करोड़पति बनना। सदर मेदिनीनगर प्रखंड के कौड़िया पंचायत के तेलियाबांध गांव के रहने वाले रवि कुमार की किस्मत उस वक्त बदल गई जब उनकी किस्मत ने करवट ली औऱ देखते ही देखते करोड़पति बन गये।

2018 से आजमा रहा था किस्मत

रवि ने बताया कि वह 2018 से Dream11 पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई के लगभग 5 लाख रुपये गंवा दिए। बावजूद इसके, उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और खेल जारी रखा। 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के लिए बनाई गई टीम ने उनका भाग्य चमका दिया। उन्होंने बताया कि टीम में साई सुदर्शन को कप्तान और राशिद खान को उप कप्तान बनाया था।

भावुक हुआ पूरा परिवार

मैच खत्म होने के कुछ मिनटों बाद ही रवि को Dream11 से 3 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज मिला, जिसे पढ़ते ही उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। रवि ने अपने भाई के साथ मां को गले लगाकर रोते हुए यह खुशी साझा की। रवि के माता-पिता बताते हैं कि वे उसे किराना दुकान का सामान लाने के लिए पैसे देते थे, लेकिन रवि उनमें से कुछ पैसे ड्रीम 11 में लगाता था। अक्सर हारने के बाद उसे समझाया और डांटा भी, लेकिन रवि ने हार नहीं मानी।

अब जमीन और बिजनेस का सपना

रवि के पिता महेन्द्र मेहता ने बताया कि इस जीत से अब वे परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की योजना बना रहे हैं। वे जीती गई रकम से जमीन खरीदेंगे और बिजनेस करेंगे। रवि ने बताया कि पहले वे विजयवाड़ा मजदूरी करने गए थे और फिर लौटने वाले थे। लेकिन त्योहारी मौसम में गांव में ही रुक गए। इसी दौरान उन्होंने Dream11 पर एक और टीम बनाई—और उनकी सालों की तपस्या सफल हो गई।

रवि की सलाह

रवि ने बातचीत के दौरान कहा, “Dream11 पर खेलना जोखिम भरा है। मैं खुद पहले लाखों हार चुका हूं। कोई भी अगर इसमें हाथ आजमाए, तो समझदारी और संयम से खेले। जीतने का सपना पूरा हो सकता है, लेकिन संघर्ष जरूरी है।”

  • (Disclaimer : यह रिपोर्ट एक वास्तविक घटना की सूचना मात्र है। हम किसी भी प्रकार से फैंटेसी गेम या सट्टा जैसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते, क्योंकि इसमें आर्थिक जोखिम और आदत लगना संभव है।)

Related Articles