Home » Jharkhand Palamu Crime : जमीन विवाद में पीढ़ा से पीट-पीट कर महिला की हत्या

Jharkhand Palamu Crime : जमीन विवाद में पीढ़ा से पीट-पीट कर महिला की हत्या

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवताही गांव में दिनादाग टोला की महिला की पीढ़ा से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना गुरुवार शाम चार बजे की है। मदन यादव की पत्नी शांति देवी 45 वर्ष अपनी बेटी के साथ लकड़ी का खूंटा गाड़ने के बाद उसमें बकरी को बांध रही थी। इसी दौरान शांति देवी के गोतिया लखन यादव की पत्नी कुलमनिया देवी 42 वर्ष, उसकी बेटी रंजू कुमारी 22 वर्ष व अंजू कुमारी 19 वर्ष से विवाद हुआ। इसमें उपरोक्त तीनों ने पीढ़ा से पीट- पीटकर शांति देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद परिजन शांति देवी को इलाज के लिए छतरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके आलोक में मृतक के पुत्र मुन्ना कुमार के आवेदन पर तीनों आरोपी के खिलाफ छत्तरपुर थाना में गुरुवार को ही मामला दर्ज किया गया। इसके आलोक में पुलिस ने दिनादाग टोला में छापेमारी कर कुलमनिया देवी, रंजू कुमारी व अंजू कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। तीनों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों का शांति देवी के साथ जमीन का विवाद सालों से चल रहा है। गुरुवार को शांति देवी ने बकरी को बांधने के लिए उनलोगों की जमीन पर खूंटा गाड़ दिया था। ऐसा करने से उसे रोका गया, लेकिन वह नहीं मानी और झगड़ा करने लगी। इससे आवेश में आकर तीनों ने मिलकर उसकी पीढ़ा से जमकर पिटाई कर दी, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई। छापेमारी अभियान में अनुसंधानकर्ता सह एसआई घनश्याम मिश्रा व सुशील उरांव के अलावा महिला आरक्षी गुंजा कुमारी व पूनम कुंवर भी शामिल थीं।

Related Articles