Home » पलामू में राजद नेता का अधजला शव मिलने से सनसनी, हत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस

पलामू में राजद नेता का अधजला शव मिलने से सनसनी, हत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस

by Yugal Kishor
Jharkhand, RJD Leader, Dead Body, Murder Suspicion
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयशंकर ठाकुर (52 वर्ष) का अधजला शव सोमवार को पाटन थाना क्षेत्र के उताकी गांव से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव गांव से महज आधा किलोमीटर दूर खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, जयशंकर ठाकुर रोज की तरह सुबह करीब साढ़े पांच बजे खेत की ओर निकले थे। चार घंटे बाद भी घर नहीं लौटे तो बेटों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उनका शव किसी अन्य व्यक्ति के खेत में मिला। उनके शरीर पर जलने के गहरे निशान थे। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें एसिड से जलाकर हत्या की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। हालांकि डॉग स्क्वायड घटनास्थल के आसपास घूमकर वहीं रुक गया और किसी संदिग्ध तक नहीं पहुंच पाया।

इधर, थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला आकाशीय बिजली से मौत का प्रतीत होता है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि सुबह से मौसम साफ था और कहीं भी आकाशीय बिजली गिरने जैसी घटना नहीं हुई, ऐसे में पुलिस का दावा संदिग्ध लगता है।

घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मृतक अपने पीछे तीन बेटे छोड़ गए हैं, जिनमें से बड़ा बेटा बाहर रहता है।

Read Also: Buxar-Tata Train Fire : बक्सर-टाटा सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग, समय रहते टला हादसा : Fire In Superfast Train Bogie

Related Articles

Leave a Comment