Jamshedpur : पटमदा थाना क्षेत्र के जलडहर पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह लगभग 7:15 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार गंगासागर टुडू (30 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पूर्वी सिंहभूम जिले के लावा पंचायत के कियाबोहाल गांव का निवासी था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रांगामाटी से आ रहा तेज रफ्तार बालू लदा डंपर गलत दिशा में घुस गया और गंगासागर को कुचल दिया। डंपर की रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गंगासागर मजदूरी करने के लिए जमशेदपुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टाटा–पटमदा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। उनका आरोप है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं और डंपर चालक अक्सर तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाते हैं।
सूचना पाकर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग और मुखिया कानूराम बेसरा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क पर शीघ्र सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।