Home » Jamshedpur News : पटमदा में हुए सड़क हादसे में मृतक के परिजन को मिलेगा साढ़े तीन लाख रुपये मुआवजा, 8 घंटे बाद जाम खत्म

Jamshedpur News : पटमदा में हुए सड़क हादसे में मृतक के परिजन को मिलेगा साढ़े तीन लाख रुपये मुआवजा, 8 घंटे बाद जाम खत्म

Jamshedpur News : सुबह एक जलडहर में एक डंपर की चपेट में आने से गंगा सागहर टुडू की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी थी। दोपहर ढाई बजे पटमदा थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई।

by Mujtaba Haider Rizvi
patamda accident (1) meeting held in patamda police station
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलडहर पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आठ घंटे तक टाटा–पटमदा मुख्य मार्ग को जाम रखा। आखिरकार साढ़े तीन लाख रुपये नकद मुआवजे पर सहमति बनने के बाद शाम चार बजे जाम खोला गया और आवागमन सामान्य हुआ।

सोमवार की सुबह एक जलडहर में एक डंपर की चपेट में आने से गंगा सागहर टुडू की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी थी। दोपहर ढाई बजे पटमदा थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई। इसमें पीड़ित परिवार की ओर से मुखिया कानूराम बेसरा, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, जीतुलाल मुर्मू, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बृंदावन दास, समाजसेवी विश्वनाथ महतो शामिल रहे। प्रशासनिक पक्ष से बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, डीएसपी वचनदेव कुजूर, थाना प्रभारी करमपाल भगत, कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार और बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार मौजूद थे। वहीं, तीसरे पक्ष के रूप में वाहन मालिक टिंकू बेसरा वार्ता में शामिल हुए।

हालांकि वार्ता में शुरू में ग्रामीणों ने 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। अंततः यह तय हुआ कि मृतक के भाई हेमसागर टुडू को तत्काल डेढ़ लाख रुपये नकद दिए जाएं और शेष दो लाख रुपये 10 दिनों के भीतर श्राद्धकर्म से पहले उपलब्ध कराए जाएं। इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त करने पर सहमति दी।

इस बीच, जाम से परेशान लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं, ग्रामीणों के समर्थन में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के पूर्व प्रत्याशी विनोद स्वांसी भी मौके पर पहुंचे।

Read also Godda News : महागामा में गंगा स्नान कर लौट रहे पति-पत्नी सहित तीन की हादसे में मौत

Related Articles

Leave a Comment