Home » Jharkhand Police Encounter : विस्थापित नेता संतोष सिंह हत्याकांड का आरोपी कुख्यात राहुल तुरी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Jharkhand Police Encounter : विस्थापित नेता संतोष सिंह हत्याकांड का आरोपी कुख्यात राहुल तुरी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में विस्थापित नेता संतोष सिंह की हत्या के आरोपी कुख्यात अपराधी राहुल तुरी का एनकाउंटर पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ। शनिवार को हजारीबाग और रामगढ़ पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान राहुल तुरी मारा गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल तुरी अपने साथी के साथ रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा बस्ती में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।

पुलिस की सख्त कार्रवाई और एनकाउंटर
सूचना मिलते ही हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह और रामगढ़ एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुरपा बस्ती में छापेमारी की। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में राहुल तुरी मारा गया। इस दौरान उसके एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कुख्यात अपराधी और उसके कृत्य
राहुल तुरी झारखंड के रांची पुलिस का भी वांछित था। उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर उसने आलोक गिरोह नाम का एक नया गैंग खड़ा किया था। राहुल तुरी पर रांची के बुढ़मू और खलारी इलाके में कई जघन्य अपराधों का आरोप था। बुढ़मू में छप्पर बालू घाट पर हमला करने के बाद उसके खिलाफ इश्तेहार जारी किया गया था, जिसे लेकर उसके गिरोह के अपराधियों ने खलारी में तीन ट्रकों को आग लगा दी थी। बताया जाता है कि राहुल तुरी का एनकाउंटर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है, जो क्षेत्र में अपराध और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।

Related Articles