चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने जिले के आठ थानाध्यक्षों का ट्रांसफर किया है और नए जगहों पर उनकी पोस्टिंग की है। एसपी के इस एक्शन पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। पुलिस कप्तान ने बड़ा फेरबदल करते हुए चक्रधरपुर, बड़ा जामदा, जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया, जराईकेला, गुदड़ी, टोकलो के थानेदार बदल दिए हैं। जानिए किनका तबादला कहां हुआ…
सर्किल इंस्पेक्टर मनोहरपुर के अवधेश कुमार बने थानाध्यक्ष चक्रधरपुर
चक्रधरपुर थाना के थानाध्यक्ष राजीव रंजन को चाईबासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रभारी तकनीकी शाखा में योगदान दिया गया है। मनोहरपुर सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार को चक्रधरपुर थानाध्यक्ष बना दिया गया है।
पुलिस एवं निरीक्षक विकास कुमार को बड़ाजामदा से जराइकेला के थाना प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह जगन्नाथपुर थाना से ट्रांसफर करके गुदड़ी के थाना प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार राय थाना प्रभारी हाटगम्हरिया से ट्रांसफर कर टोकलो थाना प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस अवर निरीक्षक बालेश्वर उरांव पुलिस केंद्र चाईबासा में तैनात थे उन्हें ओपी प्रभारी बड़ाजामदा में बनाया गया है।
पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार पुलिस केंद्र चाईबासा में तैनात थे उन्हें थाना प्रभारी जगन्नाथपुर का बनाया गया है।
पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम तिवारी पुलिस पुलिस केन्द्र चाईबासा में तैनात थे उन्हें थाना प्रभारी हाटगम्हरिया का बनाया गया है।
24 घंटे के अंदर नए पोस्टिंग जगहों पर योगदान का दिया आदेश
एससी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर अपने नए पोस्टिंग जगहों पर जाकर योगदान करने का आदेश दिया है।
जनता सीधे मुझसे मिले : थाना प्रभारी
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने अवधेश कुमार को पदभार सौंपा। इससे पहले अवधेश कुमार मनोहरपुर में सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर थे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि बिचौलियों से सावधान रहें, जनता सीधे उनसे मिले। जनता की सेवा के लिए वे 24 घंटे तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध परिवहन थाना क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा। महिलाओं को सुरक्षा दी जाएगी। चक्रधरपुर थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त एवं भय मुक्त बनाना उनका प्रयास रहेगा। लॉटरी, ब्राउन शुगर, अवैध शराब का धंधा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।


