रांची : झारखंड की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में वापसी की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
सोशल मीडिया पर दिया जवाब
चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कुछ न्यूज पोर्टल झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “यह सब मेरे समर्थकों के बीच भ्रम पैदा करने और मेरी छवि खराब करने की साजिश है। मैं साफ कहना चाहता हूं कि मैं जहां हूं, वहीं रहूंगा। झामुमो में लौटने का मेरा कोई इरादा नहीं है।”
समर्थकों में भ्रम फैलाने की कोशिश
सोरेन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह पहली बार नहीं है जब उनके बारे में इस तरह की अफवाहें फैलाई गई हैं। बार-बार इन अफवाहों को फैलाकर उनके समर्थकों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह भाजपा के साथ हैं और भविष्य में भी वहीं रहेंगे।
राजनीतिक हलचल तेज
झारखंड की राजनीति में चंपाई सोरेन का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है। झामुमो से जुड़े होने के पुराने संबंधों को देखते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह पार्टी में लौट सकते हैं। लेकिन उनके इस स्पष्ट बयान से इन अटकलों पर विराम लग गया है।