Home » Jharkhand Polytechnic Entrance Exam : पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 18 मई को, जमशेदपुर में बनाए गए 12 केंद्र

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam : पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 18 मई को, जमशेदपुर में बनाए गए 12 केंद्र

by Rakesh Pandey
Polytechnic entrance exam on 18th may 12 centers set up Jamshedpur jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का आयोजन 18 मई को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए जमशेदपुर में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल 7507 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जमशेदपुर के साथ ही रांची, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, चाईबासा, दुमका और पलामू सहित राज्य के आठ जिलों में भी आयोजित होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एक पाली में ली जाएगी।

इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा। परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड अपलाेड कर दिया गया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे प्रवेश पत्र और वैध फोटो पहचान पत्र साथ लाएं।

इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा

केंद्र का नाम: परीक्षार्थियाें की संख्या एलबीएसएम काॅलेज: 1080
करीम सिटी काॅलेज: 1068
जमशेदपुर कोआपरेटिव काॅलेज: 1056
दयानंद पब्लिक स्कूल: 727
ग्रेजुएट काॅलेज: 720
जेकेएस इंटर काॅलेज ऑफ काॅमर्स: 552 आरकेएम लेडी इंदर सिंह हाईस्कूल: 552
गुरूनानक हाईस्कूल गाेलमुरी: 456 अादिवासी हाईस्कूल सीतारामडेरा: 384
एबीएम काॅलेज गाेलमुरी: 360
सिस्टर निवेदिता गर्ल्स हाईस्कूल: 288 सारदामणि गर्ल्स हाईस्कूल साकची: 264
कुल: 7507

Read Also- Jharkhand Teacher Transfer Application Date : सरकारी स्कूल शिक्षकों के स्थानांतरण की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें महत्वपूर्ण तिथियां

Related Articles