Home » Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन पर प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, आपात स्थिति में जीवन रक्षा के गुर सिखाए गए

Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन पर प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, आपात स्थिति में जीवन रक्षा के गुर सिखाए गए

सिविल डिफेंस निरीक्षक संतोष कुमार ने प्राकृतिक अथवा मानवीय आपदाओं की स्थिति में प्राथमिक उपचार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण आम जन की जान बचाने में अत्यंत प्रभावी होता है।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur railwayy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन सभागार में एक दिवसीय प्राथमिक उपचार विधि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्टेशन परिसर में कार्यरत रेल कर्मियों और रेल सुरक्षा बल के जवानों को आपात स्थिति में त्वरित प्राथमिक उपचार देने के लिए तैयार करना था।

इस शिविर का संचालन रेल सिविल डिफेंस के तत्वावधान में टाटानगर उप मंडलीय रेल अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कितलू मुर्मू की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने जीवन रक्षक प्रक्रिया हृदय फुफ्फुसीय पुनर्जीवन (सीपीआर) की विधि विस्तार से समझाई और उसे प्रयोग करके दिखाया।

डॉ. मुर्मू ने बताया कि प्राथमिक उपचार किट में उपलब्ध सामग्री जैसे लघु ऑक्सीजन सिलेंडर, ग्रीवा पट्टी, पैरों की चूषण मशीन, हाथ से चलने वाली चूषण मशीन आदि का उपयोग किस प्रकार किया जाता है, यह जीवन रक्षक स्थितियों में कैसे मददगार साबित होते हैं।

रेल अस्पताल के ड्रेसर जवाहर कर्मकार ने पट्टी बांधने की विभिन्न विधियाँ सिखाईं। सिविल डिफेंस की प्रशिक्षिका अनामिका मंडल ने त्रिकोणीय पट्टी बांधने का अभ्यास कराया, वहीं प्रशिक्षक अनिल कुमार सिंह ने अस्थि टूटने पर पट्टी बांधने की विधि का अभ्यास करवाया।

सिविल डिफेंस निरीक्षक संतोष कुमार ने प्राकृतिक अथवा मानवीय आपदाओं की स्थिति में प्राथमिक उपचार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण आम जन की जान बचाने में अत्यंत प्रभावी होता है।

इस अवसर पर स्टेशन के उप मुख्य टिकट निरीक्षक जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक जेके वर्मा, प्रमुख संचालन पर्यवेक्षक बीके मिश्रा, रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षक यू. सिंह, रिकिन कुमारी, एसआर कुमारी, प्रतिमा कुमारी, जीके मांझी, अंकित कुमार, रंजन, विकास कुमार समेत कई रेल कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सिविल डिफेंस निरीक्षक संतोष कुमार द्वारा किया गया।

Read also http://Ranchi News : जमशेदपुर के संदिग्ध आतंकी अर्शियान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस किया जारी, आईएस के लिए आत्मघाती ड्रोन बनाने का इल्जाम

Related Articles

Leave a Comment