Home » शिक्षक संघ ने कहा अगर 22 अगस्त तक नहीं मिली प्रोन्नति तो करेंगे धरना प्रदर्शन

शिक्षक संघ ने कहा अगर 22 अगस्त तक नहीं मिली प्रोन्नति तो करेंगे धरना प्रदर्शन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

संघ ने जिले की जगह प्रखंड स्तर पर एमडीएम का ऑडिट कराने की मांग की

जमशेदपुर: Jharkhand prathmik shikshak Sangh : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ,पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम से कतिपय शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मिला। इस दौरान शिक्षकों ने ग्रेड 4 पद पर प्रोन्नति में हो रही देरी पर नाराजगी जताते अविलं प्रोन्नति देने की मांग।

इसके अलावा तीन अन्य मांगों से भी डीएसई को अवगत कराया। वहीं शिक्षक समस्याओं का समाधान दिनांक 22 अगस्त तक कर देने का आश्वासन शिक्षकों को दिया गया है। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारिणी ने निर्णय लिया गया कि यदि 15 दिनों के भीतर स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के रिक्त पदों पर प्रोन्नति सहित अन्य शिक्षक समस्याओं का समाधान ना किया गया तो संघ धरना /प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

 

Jharkhand prathmik shikshak Sangh : इन मांगों को रखा गया

1- प्रोन्नति नियमावली 1993 के आलोक में जिले के प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड4 तथा ग्रेड 7 के पदों पर प्रोन्नति देने का विभागीय आदेश निर्गत है।उक्त आदेशों के आलोक में विभाग द्वारा वरीयता सूची का प्रकाशन कर दावा आपत्ति की मांग कर लेने के करीब 6 माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दी जा सकी है। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों (ग्रेड4 ) के अनेकों पद जिले में रिक्त पड़े हैं । शिक्षक एक ही वेतनमान में नियुक्त होकर सेवानिवृत हो रहे हैं ।प्रोन्नति ना मिलने से संबंधित शिक्षकों में रोष व्याप्त है।

2- मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत सभी विद्यालयों में चावल तथा राशि समय से आपूरित की जाए। चावल विद्यालयों तक डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के तहत पहुंचने की व्यवस्था की जाए।

3- विद्यालयों के लिए आयोजित होने वाली सभी तरह का ऑडिट जमशेदपुर में ना करवा कर सभी प्रखंड के बीआरसी भवन में करवाया जाए क्योंकि दूर दराज के विद्यालयों से जमशेदपुर आने व वापस जाने में शिक्षकों का समय और पैसा दोनों के बर्बादी होती है तथा एक ही जगह ऑडिट करने पर भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है।

4- ई विद्या वाहिनी ऐप पर कभी-कभी आई तकनीकी खामियों ,नेटवर्क की समस्या ,बैटरी डाउन या अन्य किसी समस्याओं के कारण हाजिरी कभी-कभी नहीं बन पाता है या कभी-कभी हाजिरी सिंक नहीं हो पाता है जिसके कारण शिक्षकों को बेवजह परेशान होना पड़ता है।

Related Articles