Home » Jamshedpur Crime : पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या उठ रहे सवाल

Jamshedpur Crime : पूर्वी सिंहभूम के पटमदा में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या उठ रहे सवाल

पटमदा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तहकीकात जारी है

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur suicide patamda (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Crime : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां बुधवार सुबह एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव पटमदा थाना क्षेत्र के पोकलाबेड़ा गांव में एक नीम के पेड़ से लटके हुए पाए गए। शवों की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत दो दिन पहले ही हो चुकी थी। घटना को लेकर तरह तरह की बातें कही जा रही हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को इस घटना को हत्या के एंगल से भी देख कर मामले की तफ्तीश करनी चाहिए। हो सकता है कि किसी ने दोनों को मार कर उनके शव पेड़ में लटकाए हों।

तीन महीने पहले घर से चली गई थी विवाहिता

मृतकों की पहचान पोकलाबेड़ा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय जामिनी सिंह और गाड़ीग्राम की एक विवाहित महिला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह महिला अपनी तीन साल की बच्ची को छोड़कर लगभग तीन महीने पहले जामिनी के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। दोनों जमशेदपुर में दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन चला रहे थे। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

रिश्ते से खुश नहीं थे जामिनी के परिवार वाले

स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक जामिनी सिंह पहले छेड़खानी के एक मामले में जेल जा चुका था और एक साल पहले ही रिहा हुआ था। जेल से निकलने के बाद वह इस महिला के संपर्क में आया। दोनों ने साथ रहने का फैसला किया, लेकिन जामिनी के परिवारवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। ऐसा माना जा रहा है कि परिवार की नाराजगी और सामाजिक दबाव के कारण दोनों के काफी मानसिक तनाव में रहने की बात कही जा रही है। पर सच क्या है, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा। पटमदा थाना की पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस महिला के करीबियों पर भी नजर रखे हुए है। महिला के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जाएगी। इस घटना के पीछे के अन्य संभावित कारणों की भी तलाश कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं

Read also Jamshedpur News: बागबेड़ा से लापता दो बहनें रेलवे कॉलोनी से सकुशल बरामद, दलमा चली गई थीं

Related Articles

Leave a Comment