Home » Jharkhand Rail News : टाटा नगर से चलने वाली दो ट्रेनें रहेंगी रद, सात शार्ट टर्मिनेट, एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

Jharkhand Rail News : टाटा नगर से चलने वाली दो ट्रेनें रहेंगी रद, सात शार्ट टर्मिनेट, एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

Jharkhand Rail News : 20, 21 और 24 जनवरी को ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को चांडिल, गुंडाबिहार और मुरी के रास्ते चलाया जाएगा।

by Mujtaba Haider Rizvi
jharkhand train service
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : रेलवे ने परिचालन के कारणों से टाटानगर से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा, सात ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यानी यह ट्रेनें अपने मंजिल से पहले ही किसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर दी जाएंगी और वहां से वापस उस स्टेशन तक भेजी जाएंगी जहां से यह ट्रेनें चलीं थी। इसके अलावा एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

रेलवे की तरफ से जो जानकारी दी गई है। उसके अनुसार 25 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 68077 आद्रा-बसंतपुर-आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन और ट्रेन नंबर 68078 बसंतपुर-आद्रा मेमू ट्रेन को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 25 जनवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह 19 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 18019 जगदलपुर-धनबाद एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 18020 धनबाद-जगदलपुर एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया है। इस तरह यह दोनों ट्रेनें रद्द रहेंगी।

इसके अलावा, सात ट्रेन में शार्ट टर्मिनेट की गई हैं। इनमें 22 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 18019 जगदलपुर-धनबाद और ट्रेन नंबर 18020 धनबाद-जगदलपुर एक्सप्रेस को बोकारो स्टील सिटी में रोक दिया जाएगा और बोकारो से ही यह ट्रेन वापस जाएगी। इस तरह इस ट्रेन का धनबाद और बोकारो के बीच संचालन नहीं होगा। इसी तरह 19, 22 और 24 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 1350 3 और 13504 वर्धमान हटिया वर्धमान मेमू एक्सप्रेस को गोमो तक चलाया जाएगा। इस ट्रेन को गोमो में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। गोमो से हटिया के बीच इस ट्रेन की सेवा बाधित रहेगी। यह ट्रेन हटिया तक नहीं जाएगी।

गमो से ही इसे वापस वर्धमान भेज दिया जाएगा। इसके अलावा, 23 और 25 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 6809 0 और ट्रेन नंबर 68089 आद्रा-मेदिनीपुर-आद्रा मेमू ट्रेन को आद्रा से गड़बेटा तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन गड़बेटा से वापस आद्रा भेज दी जाएगी। इस ट्रेन का गड़बेटा और मेदिनीपुर के बीच आवागमन नहीं होगा।

20 जनवरी को ट्रेन नंबर 68056 और 68057 टाटानगर-आसनसोल-बड़ाभूम पैसेंजर को आद्रा में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन आद्रा से आसनसोल के बीच नहीं चलेगी। इसके अलावा, 18 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 12021 हावड़ा-बलबिल एक्सप्रेस ट्रेन को धनबाद पावर स्टेशन पर समाप्त कर दिया जाएगा। धनबाद पावर स्टेशन और बड़बिल के बीच इसका संचालन नहीं होगा। वहीं, उसी दिन ट्रेन नंबर 12022 बड़बिल-हावड़ा एक्सप्रेस को धनबाद पावर स्टेशन से ही प्रारंभ कर हावड़ा भेजा जाएगा। यह ट्रेन बड़बिल और धनबाद पावर स्टेशन के बीच नहीं चलेगी। इसके अलावा, एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

20, 21 और 24 जनवरी को ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को चांडिल, गुंडाबिहार और मुरी के रास्ते चलाया जाएगा। जबकि, यह ट्रेन आम तौर से चांडिल, पुरुलिया, काशीडीह और मुरी मार्ग से चलती है। ट्रेनों को रद करने, मार्ग परिवर्तित करने और शार्ट टर्मिनेट करने से काफी यात्रियों को असुविधा होगी।

Read Also: Tatanagar Marijuana Smuggling : कोलकाता के अधिकारियों के इनपुट पर RPF ने राउरकेला स्टेशन में छापामारी कर बरामद किया 13 लाख रुपए कीमत का गांजा

Related Articles

Leave a Comment