Home » चक्रधरपुर रेल मंडल में टला रेल हादसा, मनोहरपुर के पास रेल पटरी से खुले मिले 100 से अधिक पेंड्रोल क्लिप

चक्रधरपुर रेल मंडल में टला रेल हादसा, मनोहरपुर के पास रेल पटरी से खुले मिले 100 से अधिक पेंड्रोल क्लिप

लगातार मिल रही नक्सली गतिविधियों की सूचनाओं के बीच इस तरह की हरकत ने रेलवे स्टाफ और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और भी बढ़ा दी है।

by Reeta Rai Sagar
Rail accident averted near Manoharpur in Chakradharpur division
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर स्थित मनोहरपुर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के पास सोमवार को लगभग 1.75 किलोमीटर की दूरी तक थर्ड रेल लाइन पर 100 से अधिक पेंड्रोल क्लिप (Pandrol Clips) खुले हुए पाए गए। ये पेंड्रोल क्लिप रेल पटरी को ट्रैक से मजबूती से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। यदि वक्त रहते यह खामी नहीं पकड़ी जाती, तो किसी भी गुजरती ट्रेन के साथ बड़ा रेल हादसा हो सकता था।

गौरतलब है कि यह गंभीर तकनीकी गड़बड़ी रेल विभाग के कीमैन की सतर्कता से समय रहते पकड़ी गई। पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन ने जब ट्रैक पर पेंड्रोल क्लिप खुले हुए देखे, तो उसने तुरंत पोसैता स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इस तत्परता से ट्रेनों को रोका गया और ट्रैक की मरम्मत शुरू की गई।

इस घटना के बाद चक्रधरपुर मंडल में रेलवे प्रशासन की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। लगातार मिल रही नक्सली गतिविधियों की सूचनाओं के बीच इस तरह की हरकत ने रेलवे स्टाफ और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता और भी बढ़ा दी है। बीते कुछ महीनों में झारखंड के विभिन्न इलाकों में रेलवे को निशाना बनाए जाने की खबरें सामने आई हैं, जिससे यह घटना और भी संदिग्ध बन जाती है।

रेलवे प्रशासन से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है। कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैक की निगरानी और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को सुदृढ़ बनाने की जरूरत है। साथ ही, दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Also Read: Chaibasa Rahul Gandhi Case : मानहानि मामले में राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में होना होगा हाजिर, प्रदेश कांग्रेस में मची हलचल

Related Articles

Leave a Comment