

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड की उच्च शिक्षा व्यवस्था में एक नई परिपाटी की शुरुआत होने की खबर है। इससे राज्य का उच्च शिक्षा जगत चकित है। खबर यह है कि राजभवन की ओर से एक शिक्षिका का अंतर विश्वविद्यालय स्थानांतरण करते हुए एक कॉलेज में पदस्थापना भी कर दी है। शिक्षिका फिलहाल कोल्हान विश्वविद्यालय के जमशेदपुर स्थित एलबीएसएम कॉलेज में कार्यरत हैं। बॉटनी विभाग की इस शिक्षिका का स्थानांतरण रांची विश्वविद्यालय में किया गया है।

इसके साथ ही शिक्षिका को रांची विश्वविद्यालय के अधीनस्थ खूंटी जिले के एक कॉलेज में पदस्थापित भी कर दिया गया है। बता दें कि एलबीएसएम कॉलेज के बॉटनी विभाग में एक ही शिक्षिका हैं। उनके तबादले के बाद कॉलेज के बॉटनी विभाग में कोई भी स्थाई टीचर नहीं रह जाएंगे। ऐसे में विभाग के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अधर में लटक जाएगी।

ट्रांसफर लेटर बना केयू के गले की हड्डी
सूत्र यह भी बताते हैं कि शिक्षिका के स्थानांतरण के संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय को पत्र प्राप्त हो चुका है। पत्र के माध्यम से शिक्षिका को विरमित कर एनओसी देने का निर्देश दिया गया है। लेकिन, नियम-परिनियम को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन किंकर्तव्यविमूढ़ है। इसे लेकर विश्वविद्यालय न तो राजभवन को कोई उत्तर दे पा रहा है और न ही शिक्षिका को विरमित कर पा रहा है।

न कमेटी और न ही विश्वविद्यालय के पास फाइल
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अंतर विश्वविद्यालय स्थानांतरण ‘इंटर यूनिवर्सिटी ट्रांसफर कमेटी’ के माध्यम से किया जाता है। लेकिन, संबंधित शिक्षिका के स्थानांतरण की फाइल कमेटी के पास नहीं है।
प्रवक्ता सह प्राचार्य को जानकारी नहीं
इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता सह एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं है। विश्वविद्यालय की तरफ से भी इस संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
Also Read : Arka Jain University Sports Day : अरका जैन विवि में दिखा खेल भावना व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संगम
