Jamshedpur : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के शुभारंभ के मौके पर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस मौके पर डीसी आफिस परिसर से डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में निदेशक एनईपी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ), मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ का मकसद आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और उनके पालन के लिए प्रेरित करना है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले भर में रैली, नुक्कड़ नाटक, निबंध व क्विज प्रतियोगिता, सघन वाहन जांच जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जानमाल की क्षति को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन इन प्रयासों की सफलता तभी संभव है जब नागरिक स्वयं यातायात नियमों का पालन करें। इस अभियान में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस सहित विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। ग्रामीण, शहरी और पंचायत स्तर के साथ-साथ स्कूलों में भी बच्चों के बीच विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जागरूकता रथ के माध्यम से ऑडियो क्लिप के जरिए यातायात नियमों से संबंधित संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यह रथ पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, दुपहिया वाहन पर दोनों सवारों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तय गति सीमा का पालन करने और अनावश्यक ओवरटेक से बचने के लिए प्रेरित करेगा। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझें और नियमों का पालन कर खुद के साथ दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।

