Jamshedpur (Jharkhand) : साकची बाजार स्थित वीणापाणी ज्वेलर्स में मंगलवार शाम एक ठगी की घटना सामने आई है। एक ठग ग्राहक बनकर आया और सोने की दो चेन देखते-देखते पार कर गया। चेन की कुल कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। दुकानदार राजू बर्मन ने बताया कि ठग ने पहले चेन पसंद की, इसके बाद रसीद बनवाई और फिर कान के बुंदे दिखाने को कहा।

इसी बीच मौका पाते ही फरार हो गया।ठगी की इस वारदात की जानकारी मिलते ही साकची थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और दुकान से प्राप्त CCTV फुटेज के आधार पर ठग की तलाश शुरू कर दी गई है। फुटेज में आरोपी चेन देखते और दुकान से निकलते हुए दिखाई दे रहा है।राजू बर्मन ने बताया कि वह कोई बड़ाे व्यापारी नहीं हैं।
यह चेन उन्होंने किसी अन्य दुकान से लाकर दिखाई थी। ठग ने हाथ में पैसों का बंडल रखकर भरोसा दिलाया और मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया। घटना के वक्त दुकान में मौजूद ग्राहकों ने भी आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर गायब हो गया।पुलिस बुधवार को मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच करेगी और आसपास की दुकानों के CCTV फुटेज भी खंगालेगी।