Home » Seraikela Drowning Incident : डैम में नहाने गए छह दोस्त, चार की मौत, हादसे से दहला झारखंड का दलाईकेला गांव

Seraikela Drowning Incident : डैम में नहाने गए छह दोस्त, चार की मौत, हादसे से दहला झारखंड का दलाईकेला गांव

Jharkhand Hindi News : सभी दोस्तों ने कंक्रीट स्लैब पर खड़े होकर एक साथ पानी में छलांग लगाई। कुछ देर बाद दो युवक तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन चार युवक पानी के अंदर ही रह गए।

by Rakesh Pandey
Seraikela
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
सरायकेला: झारखंड के खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला गांव में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। चेक डैम में नहाने के दौरान चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुनील साहू (18), गौरव मंडल (20), मनोज साहू (20) और हरिबासो दास (22) के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Seraikela Drowning Incident : नहाने के दौरान हुआ हादसा

ग्रामीणों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे छह युवक नहाने के लिए चेक डैम पर पहुंचे। सभी ने कंक्रीट स्लैब पर खड़े होकर एक साथ पानी में छलांग लगाई। कुछ देर बाद दो युवक तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन चार युवक पानी के अंदर ही रह गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

Seraikela Drowning Incident : पत्थर या स्लैब से टकराने की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतकों के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि पानी में पत्थर या कंक्रीट का स्लैब था, जिससे टकराने के बाद युवक बेहोश हो गए और डूब गए।

प्रशासन ने की पुष्टि

घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सरायकेला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने बताया कि चार युवक नहाने के लिए चेक डैम में गए थे। डूबने से उनकी मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Read Also- Dhanbad Mine Accident : धनबाद खदान हादसे पर मृतकों के शवों को लेकर विधायक सरयू राय का सनसनीखेज आरोप, क्या कहा-पढ़ें

Related Articles

Leave a Comment