Home » Seraikela Violence : सरायकेला में धर्म परिवर्तन और निकाह के मामले से नीमडीह की घटना में आया नया मोड़

Seraikela Violence : सरायकेला में धर्म परिवर्तन और निकाह के मामले से नीमडीह की घटना में आया नया मोड़

बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमडी गांव में एक युवती के धर्म परिवर्तन और निकाह से जुड़ा मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। यह मामला तब तूल पकड़ गया जब युवती के कथित अपहरण के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद तस्लीम आलम के परिजनों द्वारा एक एकरारनामा वायरल किया गया, जिसमें युवती के इस्लाम धर्म अपनाने और निकाह की पुष्टि की गई है। इस मामले को लेकर झारखंड की सियासत गर्मा गई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मामले की जांच कराने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने 18 मार्च 2025 को आसनसोल कोर्ट में शपथ पत्र देकर इस्लाम अपनाने की घोषणा की, और अगले ही दिन 19 मार्च को इलामबाजार मुस्लिम विवाह एवं तलाक रजिस्ट्रार कार्यालय में उसका निकाह रजिस्टर्ड कर दिया गया। धर्म परिवर्तन के बाद युवती ने अपना नाम बदलकर मुस्लिम नाम रख लिया। हालांकि युवती ने हलफनामे में यह कहा गया कि उसने यह निर्णय अपनी इच्छा से लिया है, लेकिन इतनी तेज़ी से धर्म परिवर्तन और विवाह की प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।

विवाह दस्तावेजों के अनुसार मेहर की राशि ₹25,786 तय की गई, जो अब तक नहीं दी गई है। पति द्वारा पत्नी को खुला (तलाक) का अधिकार भी दिया गया है। इस विवाह की गवाही अरमान वाजिद और अब्दुल जलील ने दी जबकि मोहम्मद नबीर वकील के तौर पर उपस्थित थे। विवाद का एक और पहलू युवती की उम्र को लेकर संदेह है। विवाह प्रमाणपत्र में उसकी जन्मतिथि 01 जनवरी 2006 बताई गई है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि कहीं दस्तावेज़ों में उसकी उम्र बढ़ा-चढ़ाकर तो नहीं बताई गई? घटना के बाद झिमडी गांव में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें आगजनी और पुलिस पर हमला भी हुआ। इसके बाद प्रशासन को धारा 163 (पूर्व की धारा 144) लागू करनी पड़ी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया

सरायकेला में कथित धर्म परिवर्तन के मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि “झारखंड की एक बेटी का धर्म परिवर्तन कर बंगाल में विवाह कराया गया है, यह अत्यंत गंभीर मामला है।” मरांडी ने दावा किया कि आरोपी तस्लीम पहले से तीन बच्चों का पिता है, जबकि युवती इंटरमीडिएट की छात्रा है। साथ ही उन्होंने युवती की उम्र को लेकर भी संदेह जताया और कहा कि “19 वर्ष बताई जा रही उम्र भी संदेह के घेरे में है।” उन्होंने सरायकेला पुलिस से इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई की उम्मीद जताई है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की कि इस गंभीर और संवेदनशील मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दें।

Read also Seraikela Girl Rescued by Police : नीमडीह से अपहृत युवती बरामद, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Related Articles