Home » JHARKHAND SPORTS NEWS: हेमंत सोरेन से मिले खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आने का दिया न्योता, जानें क्या कहा सीएम ने

JHARKHAND SPORTS NEWS: हेमंत सोरेन से मिले खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आने का दिया न्योता, जानें क्या कहा सीएम ने

RANCHI SPORTS NEWS: सीएम हेमंत सोरेन को रांची में सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण, आयोजन की तैयारी जोरों पर।

by Vivek Sharma
CM HEMANT SOREN
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को 24 से 26 अक्टूबर तक रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होने वाली चौथी साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (सैफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा। उद्घाटन समारोह 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे से आयोजित होगा। खेल मंत्री ने रांची में आयोजित हो रहे सैफ सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारियों से संबंधित जानकारी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

भव्य, शानदार और सफल आयोजन कराने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करता आ रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रांची में आयोजन होना पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। इसका भव्य, शानदार और सफल आयोजन हो ताकि खेलों के क्षेत्र में हमारे राज्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान स्थापित हो।

Related Articles

Leave a Comment