घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरुष और महिला वर्ग की तीन दिवसीय 18वें झारखंड स्टेट सीनियर खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन मऊभंडार में 3 से 5 जनवरी तक होना है। खो-खो चैंपियनशिप के लिए अब तक झारखंड के 22 जिलों के पुरुष और 17 जिलों की महिला खिलाड़ियों का कन्फर्मेशन राज्य संघ से प्राप्त हो चुका है। मऊभंडार में कुल 700 खिलाड़ी खो-खो चैंपियनशिप में शिरकत करते नजर आएंगे। इनमें 400 पुरुष और 300 महिला खिलाड़ी शामिल होंगे।
इस बात की जानकारी झारखंड स्टेट सीनियर खो-खो चैंपियनशिप आयोजन कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने दी। सोमवार को यूनियन कार्यालय मऊभंडार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि यह पहली बार है, जब राज्य स्तर पर इतनी बड़ी खेल प्रतियोगिता घाटशिला के मऊभंडार में होने जा रही है। चैंपियनशिप की सफलता के लिए उन्होंने घाटशिलावासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए एक असंभव को संभव करने की चुनौती के समान है।

राज्यभर के विभिन्न जिलों से शामिल खिलाड़ी 2 जनवरी की शाम मऊभंडार पहुंच जाएंगे। मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में 3 जनवरी को चैंपियनशिप का उद्घाटन होगा तथा 5 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को मऊभंडार की ताम्र प्रतिभा मैदान में खेल होगा। उसी दिन स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में क्रिकेट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ियों को ठहराने और उत्तम भोजन की व्यवस्था की गयी है।
जिला संघ व आयोजन कमेटी के सचिव विक्टर विजय समद ने कहा कि देश में पहली बार खो-खो वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है। इस नजरिए से देखें तो राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन होना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि खो-खो माटी से जुड़ा खेल है। यही कारण है कि शहर की बजाय घाटशिला जैसे ग्रामीण क्षेत्र का चयन चैंपियनशिप के लिए किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आगे लाया जा सके।
कमेटी के संरक्षक प्रो. इंदल पासवान ने कहा कि मऊभंडार में खो-खो का महाकुंभ होने जा रहा है, जिसे सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को जिला संघ के कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा, आयोजन कमेटी के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार राय और रुपेश दूबे ने भी संबोधित किया। इस मौके पर उषा बाखला व डब्लू रहमान समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
मंत्री रामदास सोरेन बने कमेटी के मुख्य संरक्षक
स्टेट सीनियर खो-खो चैंपियनशिप के लिए गठित आयोजन कमेटी के मुख्य संरक्षक घाटशिला के विधायक और झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और एचसीएल-आईसीसी के ईडी श्याम सुंदर सेठी बनाए गए हैं। इसी तरह, संरक्षक मंडल में घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र, घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके चौधरी, प्रो. इंदल पासवान, यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, जिला पार्षद कर्ण सिंह और महिला समिति की अध्यक्ष आरती दत्ता को मनोनीत किया गया है।
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष-ओमप्रकाश सिंह, उपाध्याय-उषा बाखला, काशु हांसदा, जगदीश भकत, तापस चटर्जी, सचिव-विक्टर विजय समद, संयुक्त सचिव-नरेंद्र कुमार राय, रुपेश दूबे, कोषाध्यक्ष-आनंद अग्रवाल, सलाहकार-जयंत उपाध्याय, संदीप भट्टाचार्य, चेतन सिन्हा, प्रेस प्रवक्ता-श्याम शर्मा, रविप्रकाश सिंह व डब्लू रहमान बनाए गए हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में एसबी चौधरी, संजय कुमार, महमूद अली, आशीष राउल, परमजीत सिंह, शम्भू जेना, रूबी सिंह, दलवीर धारीवाल, प्रमिला नारायण और मंजीत कौर को शामिल किया गया है।
Read Also-ओपन झारखंड राज्य स्क्वैश टीम का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न, 8 खिलाड़ी जाएंगे नेशनल खेलने