साहिबगंज : जिले के चर्चित पत्थर कारोबारी व नगर थाना क्षेत्र के चौधरी कालोनी निवासी विजय राय के 45 वर्षीय बेटे सौरभ राय ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विजय राय अपनी पत्नी के साथ मंगलवार दोपहर अपनी बेटी के यहां दिल्ली जाने के लिए निकले थे। सुबह में कानपुर के आसपास थे तब उन्हें घटना की सूचना मिली। वे वहां से लौट रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर सूर्या सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निदेशक डा. विजय कुमार, जिला पत्थर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुकूल मिश्रा आदि पहुंचे और शोक संतप्त स्वजनों को सांत्वना दी। साैरभ राय दो भाइयों में छोटा है। पत्नी पाकुड़ में एक निजी स्कूल में काम करती है। एक बेटा व एक बेटी है। स्कूल में छुट्टी होने की वजह से सौरभ राय की पत्नी राखी व बेटा-बेटी भी यहीं थे। सौरभ राय रात आठ बजे के करीब बाहर से आया और अपने कमरे में चला गया। पत्नी व बच्चे दूसरे कमरे में सोए थे। सुबह में पत्नी ने दरवाजा खोला तो पति को पंखे के सहारे लटका देखा। वे रोने बिलखने लगी। आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
JHARKHAND : पत्थर कारोबारी के पुत्र ने की आत्महत्या
45