Jamshedpur : झारखंड बास्केटबॉल के इतिहास में सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। देहरादून में आयोजित सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया। यह अब तक राज्य की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

टीम के स्टार खिलाड़ी ऋतेश मुर्मू को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “बेस्ट 3-पॉइंट शूटर” का खिताब मिला और उन्हें ₹25,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं, बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) ने झारखंड टीम को ₹2,00,000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
टाटानगर में हुआ जोरदार स्वागत
विजयी खिलाड़ियों की टीम जब टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो वहां का माहौल जश्न में बदल गया। खिलाड़ियों का फूल-मालाओं, मिठाइयों और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर मौजूद थे
जे.पी. सिंह (सचिव, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन),
हरभजन सिंह (प्रेसिडेंट),
प्रदीप मुखर्जी (ट्रेज़रर),
मुख्तार आलम खान (मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर),
कोच एम.डी. आरिफ़ आफ़ताब,
असिस्टेंट कोच आदर्श कुमार,
टीम मैनेजर विशाल दस,
अज़हर खान,
डॉ. ताहिर हुसैन,
मास्टर मोहम्मद अकबर खान और मोहम्मद आफताब आलम।
सभी ने खिलाड़ियों को फूलों की मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया।
झारखंड बास्केटबॉल के लिए मील का पत्थर
जेपी सिंह, सचिव, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन ने कहा कि यह जीत झारखंड के खेल इतिहास में मील का पत्थर है। उन्होंने वादा किया कि खिलाड़ियों को आगे और बेहतर प्रशिक्षण व सुविधाएं दी जाएंगी ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन करें।