Jamshedpur : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस के लिए नए ठहराव की घोषणा की है। उत्तर मध्य रेलवे ने इस ट्रेन को हाथरस स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है। वहीं उत्तरी रेलवे ने भोडवल मजरी स्टेशन पर भी कई ट्रेनों के लिए अस्थायी ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई है।
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार हाथरस स्टेशन पर यह सुविधा 8 सितंबर 2025 से लागू हो गई है। 18101 टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस शाम 5:25 बजे हाथरस पहुंचेगी और 5:27 बजे रवाना होगी। वहीं 18102 जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस सुबह 9:03 बजे पहुंचेगी और 9:05 बजे प्रस्थान करेगी।
इसके अलावा उत्तरी रेलवे ने भोडवल मजरी स्टेशन पर 19 अक्टूबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक अस्थायी दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है। इस दौरान 18102 जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस सुबह 4:24 बजे पहुंचेगी और 4:26 बजे रवाना होगी। भोडवल मजरी रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत जिले में हैं। यहां संत निरंकारी समागम का आयोजन होगा। इसी वजह से यहां ट्रेन का अस्थायी ठहराव दिया गया है ताकि भक्तों को आसानी हो सके।
वहीं 18101 टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस रात 10:10 बजे पहुंचेगी और 10:12 बजे प्रस्थान करेगी। इसके साथ ही 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस सुबह 4:24 से 4:26 बजे तक और 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस रात 10:10 से 10:12 बजे तक यहां ठहरेगी।
रेलवे का कहना है कि इन नए ठहरावों से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। साथ ही यदि इनकी मांग बनी रहती है तो भविष्य में स्थायी ठहराव देने पर भी विचार किया जा सकता है।


