Home » Jharkhand Archery Team: आर्चरी प्रीमियर लीग में खेलने के लिए टाटा स्टील ने झारखंड की टीम ‘चेरो आर्चर्स’ बनाई, नई दिल्ली में लांचिंग

Jharkhand Archery Team: आर्चरी प्रीमियर लीग में खेलने के लिए टाटा स्टील ने झारखंड की टीम ‘चेरो आर्चर्स’ बनाई, नई दिल्ली में लांचिंग

Jharkhand Archery Team: टाटा स्टील की ओर से डीबी सुंदरा रामम (VP – Corporate Services), मुकुल विनायक चौधरी (Chief, Sports) और पूर्णिमा महतो (Head Coach, Tata Archery Academy & Indian Team) ने हिस्सा लिया।

by Reeta Rai Sagar
Jharkhand Archery Team
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : भारत की पहली Archery Premier League (APL) का आगाज हो चुका है और इसी कड़ी में टाटा स्टील ने अपनी टीम ‘चेरो आर्चर्स’ का अनावरण गुरुवार को किया। यह टीम झारखंड की समृद्ध जनजातीय विरासत और ऐतिहासिक चेरो वंश की साहसिकता का प्रतीक है।

नई दिल्ली में हुए इस भव्य आयोजन में भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा, महासचिव वीरेन्द्र सचदेवा और राष्ट्रीय कोच मौजूद की मौजूदगी में टीम की लांचिंग हुई। टाटा स्टील की ओर से डीबी सुंदरा रामम (VP – Corporate Services), मुकुल विनायक चौधरी (Chief, Sports) और पूर्णिमा महतो (Head Coach, Tata Archery Academy & Indian Team) ने हिस्सा लिया।

डीबी सुंदरा रामम ने कहा – “टाटा स्टील में खेल जीवन का हिस्सा हैं। आर्चरी प्रीमियर लीग भारतीय खेल जगत के लिए ऐतिहासिक क्षण है और हमें गर्व है कि ‘चेरो आर्चर्स’ झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है।”

टीम का लोगो इस्पात-सी मजबूती, पारंपरिक आदिवासी कला और जीत की ओर अग्रसर दृष्टिकोण को दर्शाता है।

चेरो आर्चर्स टीम (झारखंड):

  • मैथियस फुलर्टन – विश्व रैंक 2 (कंपाउंड)
  • कैथरीना बाउर – विश्व रैंक 9 (रिकर्व)
  • राहुल – AAI रैंक 3 (रिकर्व)
  • पृथिका प्रदीप – AAI रैंक 3 (कंपाउंड)
  • अतनु दास – AAI रैंक 5 (रिकर्व)
  • मडाला हंसीनी – AAI रैंक 6 (कंपाउंड)
  • साहिल राजेश – AAI रैंक 6 (कंपाउंड)
  • कुमकुम मोहोड – AAI रैंक 7 (रिकर्व)

Archery Premier League (APL) – टीमें

  • चेरो आर्चर्स (झारखंड)
  • चोला चीफ्स (तमिलनाडु)
  • ककातीया नाइट्स (तेलंगाना)
  • माइटी मराठा (महाराष्ट्र)
  • पृथ्वीराज योद्धा (दिल्ली)
  • राजपुताना रॉयल्स (राजस्थान)

हर टीम में 8 खिलाड़ी (4 रिकर्व और 4 कंपाउंड) होंगे, जिनमें 2 अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज भी शामिल होंगे। कुल 48 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Also Read: Jamshedpur FC: पिता की सीख से जेएफसी डिफेंस तक, सार्थक ने बताया अपना फुटबॉल सफर


Related Articles

Leave a Comment