Home » Ranchi News: तेलंगाना-हैदराबाद का स्वास्थ्य मॉडल झारखंड में होगा लागू : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी

Ranchi News: तेलंगाना-हैदराबाद का स्वास्थ्य मॉडल झारखंड में होगा लागू : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi : झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी से मुलाकात कर झारखंड में मेडिको सिटी की स्थापना और मेडिकल निवेश को लेकर विस्तार से चर्चा की।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तेलंगाना-हैदराबाद का उन्नत और आधुनिक स्वास्थ्य मॉडल अब झारखंड में लागू किया जाएगा, ताकि राज्य के मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने भरोसा दिलाया है कि यदि झारखंड सरकार आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराती है, तो तेलंगाना के कई बड़े मेडिकल समूह राज्य में निवेश के लिए तैयार हैं।

इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी के नेतृत्व में हैदराबाद देश का प्रमुख मेडिकल हब बन चुका है। उसी तर्ज पर झारखंड में भी सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए हैदराबाद स्थित एआईजी हॉस्पिटल सहित कई नामी सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के साथ जल्द एमओयू किया जाएगा। इससे हार्ट, किडनी, कैंसर, बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर बीमारियों का अत्याधुनिक इलाज झारखंड में ही संभव होगा।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त, आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेडिको सिटी और झारखंड भवन के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में झारखंड न केवल अपने मरीजों को बेहतर इलाज दे, बल्कि दूसरे राज्यों के मरीज भी इलाज के लिए झारखंड आएं। यह पहल राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी।

Related Articles

Leave a Comment