Home » Jharkhand Train Accident in Sahibganj : बरहेट में दो मालगाड़ियों में टक्कर, एक चालक समेत दो की मौत, CISF के चार जवान घायल

Jharkhand Train Accident in Sahibganj : बरहेट में दो मालगाड़ियों में टक्कर, एक चालक समेत दो की मौत, CISF के चार जवान घायल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बरहेट (झारखंड) : साहिबगंज जिले के बरहेट में सोमवार तड़के करीब 3 बजे बड़ा रेल हादसा हुआ, जब दो मालगाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सीआईएसएफ के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस विभाग ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब फरक्का से ललमटिया जा रही एक मालगाड़ी बरहेट स्टेशन पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन के परखच्चे उड़ गए और उनमें आग लग गई। आग की लपटों को देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मृतकों और घायलों की पहचान

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे में मालगाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी की भी जान चली गई। वहीं, सीआईएसएफ के चार जवान घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और रेलवे प्रशासन कर रहे जांच

साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि रेलवे और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। अभी तक दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में सिग्नल फेल होने या मानवीय चूक की संभावना जताई जा रही है।

रेल यातायात बाधित, सामान्य होने में लग सकते हैं 2-3 दिन

टक्कर के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने और ट्रैक की मरम्मत में कम से कम 2-3 दिन का समय लग सकता है। इस दौरान यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

Related Articles