Home » JHARKHAND : हादसे में वर्धमान के चालक व उपचालक की मौत

JHARKHAND : हादसे में वर्धमान के चालक व उपचालक की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : काठीकुंड थाना क्षेत्र के दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग में आमतला गांव के पास सोमवार की रात करीब दो बजे पिकअप वैन ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप वैन के चालक राकेश घोष और उपचालक कौशिक माल की मौत हो गई। दोनाें पश्चिम बंगाल के वर्धमान के रहने वाले हैं। स्वजन को सूचित कर दिया गया है। स्वजन के इंतजार करने की वजह से मंगलवार की दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।
आमतला गांव के पास पाकुड़ की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार आम लदी पिकअप वैन ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन का आगे का पूरा हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में समा गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन राज मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से शव को निकालकर कब्जे में लिया। बताया कि मृतकों की जेब से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर शिनाख्त हुई है। स्वजन के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Related Articles