हजारीबाग (झारखंड) : विनोबा भावे विश्वविद्यालय कैंपस में शनिवार को प्रेम प्रसंग से जुड़ी एक सनसनीखेज घटना सामने आई। रांची से आए एक युवक ने चार साल पुराने रिश्ते को जोड़ने के प्रयास में अचानक कैंपस में हंगामा कर दिया।सूत्र बताते हैं कि युवक और छात्रा के बीच करीब चार वर्ष से प्रेम संबंध था। करीब चार महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया। युवक इस रिश्ते को भूल नहीं पाया और शनिवार को वह विश्वविद्यालय परिसर पहुंच गया।
वहीं उसने छात्रा को रोक कर अचानक जबरदस्ती उसकी मांग में सिंदूर भर दिया।अचानक हुई इस हरकत से स्तब्ध छात्रा गुस्से और सदमे में आ गई। आवेश में उसने नज़दीक के तालाब में छलांग लगा दी। युवक भी उसके पीछे-पीछे पानी में कूद गया। मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं और सुरक्षा कर्मियों ने फौरन दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन और स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। लड़की की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। घटना के बाद कैंपस में दिन भर चर्चा का दौर चलता रहा और विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की है।
Read Also- Dumka Kajal Murder Case : दुमका में पिता ने बेटी के साथ खेला ऐसा खूनी खेल…जान कर कांप उठेगी रुह…

