

Jharkhand Weather Alert : रांची : झारखंड के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जहां आज यानी 29 अगस्त को पूरे राज्य में तेज धूप और उमस भरी गर्मी रहने की संभावना है, वहीं मौसम विभाग ने 30 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे निम्न दबाव के चलते मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है।

Jharkhand Weather Alert : आज तेज धूप, कल से झमाझम बारिश
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज पूरे झारखंड में दिन भर तेज धूप और गर्मी का असर देखने को मिलेगा। हालांकि, कुछ स्थानों पर शाम को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन असली बारिश का दौर 30 अगस्त से शुरू होगा, जब राज्य में व्यापक स्तर पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

30 अगस्त से 2 सितंबर तक येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 30 अगस्त से 2 सितंबर तक झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी से उठा निम्न दबाव का क्षेत्र झारखंड में सक्रिय रहेगा, जिससे बारिश का पैटर्न और तीव्रता दोनों में वृद्धि होगी। कई जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते जलजमाव और यातायात प्रभावित होने की आशंका है।

Jharkhand Weather Alert : इन जिलों में कम बारिश, बाकी में भारी बारिश का अनुमान
अब तक की बारिश के आंकड़ों के अनुसार, देवघर, पाकुड़, गोड्डा और गढ़वा जैसे जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। देवघर में 6%, पाकुड़ में 16%, गढ़वा में 4% और गोड्डा में मात्र 3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं हजारीबाग, रांची, पूर्वी सिंहभूम और लातेहार जैसे जिलों में अब तक 1000 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।
