Home » Chakradharpur News: पुरानी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या, अपराधी फरार

Chakradharpur News: पुरानी रंजिश में युवक की पीट-पीटकर हत्या, अपराधी फरार

टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया।

by Reeta Rai Sagar
Murder scene in Chakradharpur over old enmity
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur: चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपाट गांव में गुरुवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सोमा केराई के रूप में हुई है, जो तोयरापाट टोला का निवासी था। बताया गया कि वह गुरुवार रात अपनी साइकिल से घर लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने पीछे से उसके सिर पर डंडे से वार किया।

हमले के बाद वह जमीन पर गिर गया, जिसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसकी बर्बर पिटाई की, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद शव को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के शीतगृह में रखा गया। शुक्रवार सुबह दस बजे तक मृतक के परिजन रेलवे अस्पताल नहीं पहुंचे थे।

ग्रामीणों का कहना है कि करीब छह साल पहले सोमा केराई का गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। आशंका है कि उसी पुरानी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है। थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने बताया कि शुरुआती जांच में पुरानी दुश्मनी का एंगल सामने आया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कराया जाएगा।

Also Read: Jamshedpur News: जेपी आंदोलन के शहीद छात्रों को साकची में दी गई श्रद्धांजलि, व्यवस्था परिवर्तन पर उठे सवाल

Related Articles

Leave a Comment