Home » पश्चिमी सिंहभूम में टांगी से मारकर अज्ञात युवक की हत्या, इलाके में दहशत

पश्चिमी सिंहभूम में टांगी से मारकर अज्ञात युवक की हत्या, इलाके में दहशत

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। अपराधियों की तलाश के लिए छानबीन तेज कर दी गई है।

by Reeta Rai Sagar
Murder in Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा (झारखंड): पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में कांडेनाला के पास एक बंद खदान के नजदीक अज्ञात व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराधियों ने युवक पर टांगी से वार कर उसकी जान ले ली। घटना बीती रात की बताई जा रही है।

सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने खदान के पास शव देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। अपराधियों की तलाश के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। ग्रामीणों से पूछताछ जारी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ओपी प्रभारी ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Also Read: Chaibasa Crime News : Breaking : चाईबासा में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मचारी घायल

Related Articles

Leave a Comment