Home » Chaibasa News: जंगली हाथी के खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

Chaibasa News: जंगली हाथी के खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

by Mujtaba Haider Rizvi
wild elephant alert Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa : जिले में जंगली हाथियों की बढ़ती आवाजाही और हमले की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। आम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने हाथियों की मौजूदगी की सूचना तुरंत देने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि समय रहते कार्रवाई कर जान-माल के नुकसान को रोका जा सके।

प्रशासन के अनुसार, चाईबासा और कोल्हान वन प्रमंडल क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों की गतिविधियां लगातार देखी जा रही हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने अपील की है कि यदि किसी गांव, खेत, जंगल या रिहायशी इलाके के आसपास हाथी दिखाई दें, तो तुरंत 9835249408 नंबर पर सूचना दें। इस नंबर पर जितेंद्र सिंह, आरएफओ नोआमुंडी से संपर्क कर हाथियों की मौजूदगी की जानकारी दी जा सकती है।

वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर सके और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि हाथियों को देखकर घबराएं नहीं, न ही उनके पास जाने या उन्हें भगाने की कोशिश करें। रात के समय अकेले जंगल या हाथियों के संभावित मार्गों पर जाने से बचें और बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें। प्रशासन का कहना है कि सामूहिक सतर्कता और समय पर सूचना देकर जंगली हाथियों से होने वाली घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।

Read Also: RANCHI CONGRESS NEWS: राजनीतिक जमीन खिसक रही तो पेसा को लेकर झूठ फैला रहे बाबूलाल, इस नेता ने लगाया आरोप

Related Articles

Leave a Comment