Ranchi : दावोस में वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में भाग लेने के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूह ब्लूमबर्ग एशिया-पैसिफिक की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता राजन के साथ संवाद किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार अगले 25 वर्षों के लिए संतुलित, टिकाऊ और रोजगार केंद्रित विकास मॉडल पर काम कर रही है। इसमें वैश्विक निवेश तकनीकी हस्तांतरण और संस्थागत साझेदारी की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि दावोस में झारखंड की सहभागिता का मकसद राज्य की प्राथमिकताओं और झारखंड के अगले 25 साल के दीर्घकालिक विकास विजन की रूपरेखा दुनिया के सामने रखने की है।
सीएम बोले-यह युवा झारखंड है
मीडिया संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह युवा झारखंड है, जो पहली बार दावोस जैसे वैश्विक मंच पर अपना विजन लेकर हाजिर हुआ है। उन्होंने कहा कि झारखंड अब केवल खनिज आधारित अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं है। बल्कि यहां ग्रीन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, क्रिटिकल मिनरल्स, स्वच्छ ऊर्जा, मानव संसाधन विकास आदि क्षेत्रों में आर्थिक वृद्धि हो रही है।
अक्टूबर में भारत में स्पेशल राउंड टेबल कार्यक्रम करेगा ब्लूमबर्ग
इस मौके पर ब्लूमबर्ग एशिया-पेसिफिक के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी की ब्लूमबर्ग भारत में इस साल अक्टूबर माह में ग्लोबल स्पेशल राउंड टेबल कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इस उच्च स्तरीय कार्यक्रम में फार्च्यून 500 कंपनियों के प्रमुख, वैश्विक उद्योग जगत के नेता, नीति निर्माता, न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर सहित विभिन्न प्रतिष्ठित लोग हिस्सा लेंगे। ब्लूमबर्ग एशिया-पैसिफिक की एमडी सुनीता राजन ने मुख्यमंत्री को इस राउंड टेबल में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया।
Read Also: JHARKHAND NEWS: झारखंड सरकार ने टाटा स्टील के साथ किया MOU, इतने करोड़ का राज्य में करेगी निवेश

