Jamshedpur : देश के अग्रणी प्रबंधन संस्थानों में से एक XLRI – Xavier School of Management ने ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और उद्योग-अकादमिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस कड़ी में XLRI ने Ecoren Energy India Pvt. Ltd. के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए।
इस साझेदारी का उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में अत्याधुनिक शोध, नवाचार, प्रतिभा निर्माण और सतत विकास को प्रोत्साहित करना है। समझौते पर XLRI के निदेशक डॉ. (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज एस.जे. और इकोरन एनर्जी के एचआर व टेक्नोलॉजी प्रमुख डॉ. स्वामी रेड्डी उराडी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद थे।
XLRI निदेशक डॉ. सेबेस्टियन जॉर्ज ने कहा, “हम छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। Ecoren Energy के साथ यह सहयोग छात्रों को वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार करेगा।”
वहीं, इकोरन एनर्जी के डॉ. स्वामी रेड्डी ने कहा, “XLRI के साथ यह साझेदारी हमें देश के श्रेष्ठ प्रबंधन प्रतिभाओं तक पहुंच प्रदान करेगी। हम संयुक्त शोध और नवाचार के जरिए नए करियर अवसर सृजित करेंगे।”
इस MoU के तहत कई महत्वपूर्ण पहलें की जाएंगी
ऊर्जा क्षेत्र पर केंद्रित लाइव केस स्टडीज
संयुक्त शोध परियोजनाएं
विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम्स
छात्रों के लिए प्लेसमेंट अवसर
इंडस्ट्री लीडर्स के साथ CXO Talks
इस सहयोग से न सिर्फ छात्रों को बल्कि उद्योग जगत को भी लाभ होगा और झारखंड सहित पूरे देश में सतत विकास के प्रयासों को गति मिलेगी।