Jamshedpur News : झारखंड के जमशेदपुर में उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित दुर्गा मंदिर के पास सोमवार सुबह 25 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक कृष्णा नगर गौड़ बस्ती का निवासी विशाल महतो है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। आक्रोशित परिजनों और बस्तीवासियों ने उलीडीह थाने के सामने प्रदर्शन किया और थाने के सामने सड़क जाम कर दी। परिजनों की मांग है कि पुलिस मामले में फौरन कार्रवाई करे और हत्यारों को गिरफ्तार करे। वहीं, पुलिस की तरफ से आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत करंट लगने से भी हो सकती है।
बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब 11 बजे विशाल घर से यह कहकर निकला था कि वह सूर्य मंदिर सजाने जा रहा है और देर रात तक मंदिर में ही रहेगा। उसने यह भी कहा था कि लौटने से पहले फोन करेगा। हालांकि रात करीब एक बजे जब पिता विकास महतो ने कॉल किया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। अगली सुबह जब उसका शव दुर्गा मंदिर के पास एक मकान की छत पर पड़ा मिला, तो परिजनों के होश उड़ गए। यह घटना अपने पीछे कई सवाल छोड़ रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है। अगर मान भी लिया जाए कि युवक की मौत करंट लगने से हुई तो इसकी सूचना रात को ही घटना के फौरन बाद युवक के परिजनों को क्यों नहीं दी गई। युवक के साथ जो लोग भी थे वह कहां फरार हो गए। पुलिस इन सब बिंदुओं पर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की तहकीकात शुरू कर दी जाएगी। परिजनों के साथ इंसाफ होगा। पोस्टामार्टम रिपोर्ट से भी साफ होगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। विशाल के पिता विकास महतो ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि विशाल का किसी से कोई विवाद नहीं था, फिर भी उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सामान्य मौत नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश है। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने अस्पताल परिसर में भी हंगामा किया और पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
Read also Jamshedpur News : परसुडीह में बाइक और स्कूटी की चोरी के बाद पब्लिक का हंगामा