रांची : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा खुद बीमार पड़ चुकी है। उनकी माने तो अधिकांश एंबुलेंस खराब हैं और उचित रख-रखाव के अभाव में ये एंबुलेंस धूल फांक रही हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर हालत में तड़पते मरीजों के लिए यह स्थिति अत्यंत घातक हो सकती है।
बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “जब जमीनी स्तर पर साधारण एंबुलेंस भी सही से काम नहीं कर रही, तब सरकार एयर एंबुलेंस शुरू करने की बात कर रही है। क्या यह असल समस्या से ध्यान भटकाने की कोशिश नहीं है?” उन्होंने आगे कहा, “हेमंत जी (मुख्यमंत्री), पहले सड़कों पर दौड़ने वाली एंबुलेंस को सही करिए, फिर एयर एंबुलेंस का शिगूफा छोड़िए।”
मंईयां सम्मान योजना को लेकर सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार के एक और वादे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले 56 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत राशि देने का वादा किया था, लेकिन अब तक सिर्फ 38 लाख महिलाओं को ही यह राशि दी गई है। बाबूलाल ने कहा, “बाकी 18 लाख महिलाओं ने क्या बिगाड़ा है?” उन्होंने आरोप लगाया कि 18 लाख महिलाओं की राशि रोक दी गई है और उन्हें अयोग्य या तकनीकी बाध्यता के आधार पर बाहर कर दिया गया है।
आंदोलन की चेतावनी
बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से मांग की कि वह सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि जारी करे, अन्यथा बीजेपी इस मुद्दे को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार को बहानेबाजी छोड़कर महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए, और उन्हें उनके हक की राशि शीघ्र प्रदान करनी चाहिए।”