Home » RANCHI SADAR HOSPITAL: सदर में डॉक्टरों से मारपीट मामले में झासा ने बुलाई आपात बैठक, सुरक्षा दुरुस्त करने की मांग

RANCHI SADAR HOSPITAL: सदर में डॉक्टरों से मारपीट मामले में झासा ने बुलाई आपात बैठक, सुरक्षा दुरुस्त करने की मांग

RANCHI: रांची सदर अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट की घटनाओं पर झासा की बैठक

by Vivek Sharma
RANCHI SADAR HOSPITAL: रांची सदर अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट की घटनाओं पर झासा की बैठक
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) रांची की एक आपात बैठक सदर अस्पताल परिसर में आयोजित की गई। बैठक में 26 और 28 सितंबर को सदर अस्पताल रांची में डॉक्टरों व स्टाफ के साथ मारपीट और मिसबिहेव की घटनाओं पर चिंता जताई गई। झासा ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए इसे चिकित्सा सेवा के लिए अत्यंत चिंताजनक बताया। बैठक में निर्णय लिया गया कि डॉक्टरों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए अस्पताल परिसर में प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं। साथ ही सीसीटीवी कवरेज का दायरा बढ़ाने की मांग की गई।

झासा प्रतिनिधियों ने सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार और उपाधीक्षक रांची डॉ बिमलेश सिंह से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया। जिस पर अधिकारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। झासा ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इन घटनाओं पर शीघ्र और सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो एसोसिएशन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिससे इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित हो सकती हैं। झासा ने इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, हाई कोर्ट रजिस्ट्रार, जिला प्रशासन और मीडिया को देने का निर्णय लिया है।

READ ALSO: RANCHI CRIME NEWS: रातु में कुएं से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

Related Articles

Leave a Comment