Home » गुमला में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ निकाली ‘झोला रैली’

गुमला में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ निकाली ‘झोला रैली’

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुमला : पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक बार फिर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध नगर परिषद ने गुरुवार को ‘झोला रैली’ निकाली। इसमें नगर परिषद से संबद्ध स्वयं सहायता समूहों की सैकड़ों महिलाओं, फुटपाथ विक्रेताओं तथा आम लोगों ने हाथ में कपड़े का थैला लेकर पैदल मार्च निकाला।

रैली निकाल रहे लोगों ने शहर के नागरिकों से अपील की कि वे जब भी बाजार जाएं तो साथ में एक कपड़े का थैला लेकर जरूर जाएं। रैली का शुभारंभ नगर परिषद के प्रशासक संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। संजय कुमार ने कहा कि कपड़े के थैला का ज्यादा से ज्यादा उपयोग ही हमें पॉलिथीन की आदत से मुक्ति दिला सकता है। उन्होंने झोला रैली में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को इस अनूठे आयोजन के लिए साधुवाद किया।

नगर परिषद शुरू करेगा ‘झोला बैंक’

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी पाबंदी लगाने के लिए पॉलिथीन के विकल्प के रूप में कपड़े का थैला स्थानीय बाजार में सहजता से उपलब्ध हो सके, इसको लेकर नगर परिषद ने झोला बैंक खोलने का निर्णय लिया है। नगर परिषद में कार्यरत सैकड़ों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है कि वे कपड़े के थैले बनाएं। नगर परिषद की इस अपील पर कई ऐसी महिला समूहों ने कपड़े के थैले बनाने का काम शुरू भी कर दिया है लेकिन उनको औपचारिक मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं है। इसे सहज सुगम बनाने के लिए नगर परिषद ने अपने निगरानी में झोला बैंक की स्थापना करेगा।

झोला रैली में नगर मिशन प्रबंधक, नगर प्रबंधक, सीआरपीगण, कार्यालय के कुछ कर्मियों के अलावा अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

Related Articles