Home » Jharkhand: महिला से सोने की चेन छीनकर फरार हुए बाइक सवार, पुलिस जांच में जुटी

Jharkhand: महिला से सोने की चेन छीनकर फरार हुए बाइक सवार, पुलिस जांच में जुटी

झुमरीतिलैया इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

by Rakesh Pandey
jharkhand Crime news
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा: जिले में सोने की चेन छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला झुमरीतिलैया से सामने आया है, जहां शनिवार सुबह एक 65 वर्षीय महिला से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया।

फूल तोड़ने निकली महिला से लूटपाट

घटना झुमरीतिलैया के स्मार्ट बाजार के सामने स्थित गली में हुई। पीड़िता सावित्री देवी (65 वर्ष) ने बताया कि वह हर दिन की तरह सुबह घर के बाहर पूजा के लिए फूल तोड़ने निकली थीं। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक तेजी से आए और उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

एक ने पहना था हेलमेट, दूसरे ने मुंह ढका था

सावित्री देवी के अनुसार बाइक पर सवार युवकों में से एक युवक हेलमेट पहने हुए था जबकि दूसरा मुंह ढके हुए था। वारदात भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, जहां सामान्य दिनों में बड़ी संख्या में लोग बाजार करने आते हैं।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही तिलैया थाना पुलिस हरकत में आई और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

चेन स्नैचिंग की बढ़ रही घटनाएं, भादोडीह, दुधीमाटी में भी प्रयास

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को ही तिलैया थाना के पीछे भादोडीह क्षेत्र में एक महिला से चेन छीनने का असफल प्रयास किया गया। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी कोडरमा थाना क्षेत्र के दुधीमाटी में एक महिला के गले से चेन छीनने की घटना हुई थी।

Read Also- Jharkhand Crime News : कोडरमा में ढिबरा चुनने के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत

Related Articles