Koderma : कोडरमा जिले के तिलैया थाना अंतर्गत नरेश नगर वार्ड संख्या 1 में सोमवार को कंपनी के सहायक प्रबंधक ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सहायक प्रबंधक ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाले थे। उसका नाम विश्व रंजन दास था। उसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है।
बताते हैं कि विश्व रंजन दास तिलैया डैम में फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी में काम करते थे। वह कंपनी स्टारलिंक एंड विल्सन में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। रविवार की शाम वे अपने किराए के मकान में लौटे और रात में साथियों से बातचीत करने के बाद सोने चले गए।
सोमवार को सुबह जब उनके साथी पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। बाद में उसे तोड़ा गया। दरवाजा तोड़ने के बाद लोग अंदर घुसे तो वहां का मंजर देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर विश्व रंजन दास का शव गमछे के सहारे पंखे से लटक रहा था।
साथियों ने बताया कि उन्होंने रात में फोन कर खुद को परेशान बताते हुए आत्महत्या करने की बात कही थी। सभी ने उन्हें काफी समझाया था। मगर, जब तक लोग उनके पास पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। घटना की सूचना कंपनी प्रबंधन और पुलिस को दी गई।
तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह पारिवारिक कलह से ऊब चुके थे। इसके बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।