Home » Jio Bharat Phone: जियो भारत मोबाइल के जरिए 1 करोड़ लोग 4जी नेटवर्क से जुड़े

Jio Bharat Phone: जियो भारत मोबाइल के जरिए 1 करोड़ लोग 4जी नेटवर्क से जुड़े

by Rakesh Pandey
Jio Bharat Phone
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Jio Bharat Phone : जियो भारत 4जी मोबाइल देश के 2जी व 3जी ग्राहकों के लिए वरदान बन कर आया है। 2जी व 3जी इस्तेमाल कर रहे 1 करोड़ से अधिक ग्राहक जियो भारत के जरिए 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। 1 हजार से कम कीमत वाले मोबाइल सेगमेंट की 50 फीसदी हिस्सेदारी जियो भारत ने कब्जा ली है। हालिया जारी रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई।

जियो भारत मोबाइल की वजह से 2जी व 3जी से निकल कर 4जी से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं की तादाद तेजी से बढ़ रही है और देश में डिजिटल खाई को पाटने में मदद मिल रही है। बताते चलें कि 25 करोड़ के करीब उपभोक्ता अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Jio Bharat Phone: जियो भारत फोन एक फीचर फोन की कीमत पर मिलने वाला स्मार्टफोन हैं

शेयरधारकों को लिखे पत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “जियो भारत फोन का लॉन्च देश के डिजिटल विभाजन को पाटने की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम है। जियोभारत फोन एक फीचर फोन की कीमत पर मिलने वाला स्मार्टफोन है, यह 2G-मुक्त भारत का सपना साकार करने में एक बड़ा कदम साबित होगा।”

Jio Bharat Phone: 123 रु में जियो भारत को कराया जा सकता हैं रिचार्ज

एक साल पहले लॉन्च हुए जियोभारत में UPI, Jio Cinema और Jio TV जैसे ऐप और डिजिटल सुविधाएं हैं। यह बेहद किफायती डिवाइस है जो उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन की क्षमताओं से लैस करता है। साथ ही उच्च गुणवत्ता वाला और किफ़ायती डेटा भी प्रदान करता है। पूरे उद्योग ने जब टैरिफ प्लान मंहगे किए तब भी जियो भारत के लिए टैरिफ प्लान में कोई बदलाव नही हुआ। 123 रु में आज भी जियो भारत को रिचार्ज कराया जा सकता है। इंडस्ट्री में यह टैरिफ रेट सबसे कम है।

Read Also-Reliance Jio New Record : डाटा खपत में रिलायंस जियो बना दुनिया का नंबर वन नेटवर्क, चीनी कंपनियों से आगे निकला

Related Articles