Home » Jamshedpur News : धालभूमगढ़ में युवक ने प्रेमिका की कर दी हत्या, आरोपी समेत दो गिरफ्तार

Jamshedpur News : धालभूमगढ़ में युवक ने प्रेमिका की कर दी हत्या, आरोपी समेत दो गिरफ्तार

तीन महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों

by Mujtaba Haider Rizvi
dhalbhumgarh murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जोगी सोल गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे हुई। पुलिस ने घटना स्थल से शव कब्जे में लेकर इसका पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अब्दुल कासिम और उसकी मां गुलनार बेगम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

मृतका की उम्र 16 साल बताई जा रही है। वह धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के ही पटनायक सोल की रहने वाली थी और कक्षा 9 की छात्रा थी। लगभग तीन महीने पहले, अब्दुल कासिम नामक युवक उसे स्कूल से अपने साथ जोगी सोल ले आया था, जहां वे दोनों लिव इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सुबह किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी युवक अब्दुल ने प्रेमिका का सिर दीवार पर दे मारा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। सुबह घर में शोर सुनकर पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी तीन बहनों में सबसे छोटी थी। आरोपी अब्दुल कासिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read also Jamshedpur News : 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, झारखंड सरकार और HCL Tech के ‘टेक बी’ प्रोग्राम से बनाएं IT में करियर

Related Articles

Leave a Comment