जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो ) की प्रखंड व नगर समितियों का गठन कर लिया गया है। गुरुवार को झामुमो की जिला समिति के प्रमुख ने इन समितियों के प्रमुखों के नाम का एलान कर दिया है। समितियों के प्रमुखों से कहा गया है कि वह 28 फरवरी तक चलने वाले सदस्यता अभियान में जी जान से जुट जाएं। अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें। इन्हें 15 मार्च तक हर हाल में पंचायत समितियों को गठित करने का निर्देश दिया गया है। इस समय सीमा के अंदर सभी 231 पंचायतों में झामुमो की पंचायत समिति का गठन कर लिया जाएगा। यह जानकारी साकची स्थित झामुमो कार्यालय में जिला समिति के प्रमुख बाघराय मार्डी दे दी है।
एक अप्रैल को गठित होगी जिला समिति
झामुमो ने तय किया है कि 30 मार्च तक हर हाल में प्रखंड, पंचायत, नगर और वार्ड समिति गठित कर ली जाएगी। इसके बाद एक अप्रैल को जिला समिति भी नए सिरे से गठित की जाएगी। जिला समिति के गठन में प्रखंड, पंचायत, नगर और वार्ड समितियों की भी भूमिका होगी।
कौन बना कहां की संयोजक मंडली का प्रमुख
बोड़ाम -दीपांकर महतो, पटमदा- अखनी महतो, धालभूमगढ़- अर्जुन चंद्र हांसदा, डुमरिया मिर्जा सोरेन, गुड़ाबांदा-सोराय टुडू, बहरागोड़ा- असित कुमार मिश्रा, चाकुलिया – धनंजय करुणामय, घाटशिला- वकील हेंब्रम, पोटका-सुधीर सोरेन, मुसाबनी- प्रधान सोरेन और जमशेदपुर -बहादुर किस्कू।
कोल्हान में जेएमएम को मजबूत करने का अभियान
राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोल्हान में पार्टी को और मजबूत बनाने की रणनीति तैयार की है। ताकि, कोल्हान की सभी सीटों पर जेएमएम को आसानी से जीत हासिल हो सके। इसी को देखते हुए झामुमो कमेटियों का गठन किया जा रहा है। इसके जरिए पार्टी के नेताओं में जोश भरा जा रहा है।

 
														
 
	