Home » पोटका की भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के खिलाफ झामुमो ने की शिकायत

पोटका की भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के खिलाफ झामुमो ने की शिकायत

जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार ने भी चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान पोटका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगे हैं। इस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने इस संबंध में आरोप लगाया है। वहीं चुनाव आयोग से शिकायत की है। संजीव सरदार ने बताया कि चुनाव प्रचार की सीमा समाप्त होने के बाद भी मीरा मुंडा अपने पति अर्जुन मुंडा, जो केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं, को प्राप्त सरकारी स्कॉर्ट वाहन के साथ क्षेत्र में घूमती देखी गईं। अर्जुन मुंडा को पूर्व सीएम के तौर पर यह स्कॉर्ट वाहन उपलब्ध है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि इस वाहन का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल कैसे हुआ?

संजीव सरदार ने बताया कि चुनाव के एक दिन पहले तक मीरा मुंडा अपने समर्थकों के साथ पोटका क्षेत्र में डेरा डाले हुए थीं और स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे रात में भी गांव-गांव जाकर कथित रूप से लोगों को पैसे बांट रही थीं। इस दौरान उनके साथ जमशेदपुर और आसपास के जिलों के अलावा ओडिशा से आए कई लोग भी देखे गए।

घटना 12 नवंबर की रात करीब 10:40 बजे देवली चौक की है, जब दो राहगीरों ने मीरा मुंडा को समर्थकों के साथ रुपये बांटते देखा। इसका विरोध करने पर भाजपा समर्थकों ने उन युवकों के साथ मारपीट की। इस घटना की शिकायत कोवाली और पोटका थाना के अलावा फ्लाइंग स्क्वाड टीम को भी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही, आरोप है कि सरकारी स्कॉर्ट वाहन की जांच भी नहीं की गई, जो चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन और एक राजनीतिक दल को समर्थन का संकेत देता है।

इसे लेकर जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार ने भी चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। संजीव सरदार ने कहा कि भाजपा ने स्थानीय लोगों को धमकाकर वोट मांगने का काम किया है। विरोध करने पर मारपीट भी की। उन्होंने कहा कि मीरा मुंडा पोटका विधानसभा क्षेत्र की भी नहीं है फिर भी वह चुनाव लड़ रही है।

Read Also : जमुई में पीएम मोदी ने बताया “किसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया…:

Related Articles