Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर के पूजा पंडालों से निकले फूलों से खाद बनाएगी जेएनएसी, GPS से टैग किए गए पंडाल

Jamshedpur News : जमशेदपुर के पूजा पंडालों से निकले फूलों से खाद बनाएगी जेएनएसी, GPS से टैग किए गए पंडाल

जो पंडाल साफ-सुथरा रहेगा। उसे जेएनएसी की तरफ से विशेष इनाम दिया जाएगा।

by Mujtaba Haider Rizvi
पूजा पंडालों से फूल एकत्र करेगी जेएनएसी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : स्वच्छ भारत अभियान को मजबूत बनाने के लिए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) ने एक नई पहल की शुरू की है। इसके तहत, शहर के पूजा पंडालों से फूल एकत्र किए जाएंगे। इन फूलों से जेएनएसी खाद बनाएगी। इस योजना में टाटा स्टील यूआइएसएल भी जेएनएसी की मदद करेगी। योजना का खाका तैयार कर लिया गया है। पंडालों से फूल एकत्र करने के लिए 10 फ्लावर वेस्टेज वाहन तैयार किए गए हैं। रविवार को उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने साकची में काशीडीह पूजा पंडाल से इन दस फ्लावर वेस्टेज वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि शहर में 87 पूजा पंडाल हैं। इन पूजा पंडालों को जीपीएस से टैग कर दिया गया है। फूलों को एकत्र करने के लिए जो गाड़ी निर्धारित की गई है वह एक गाड़ी 14 पंडालों को कवर करेगी। जेएनएसी ने पंडालों के साथ ही मंदिरों को भी इस योजना से जोड़ दिया है।पंडालों की कमेटी के अध्यक्षों के साथ जेएनएसी ने बाकायदा मीटिंग कर उन्हें पूरा प्लान समझाया गया है। उन्हें बताया गया है कि आप फूलों को कचरे से अलग रखें। साथ ही पुजारियों को भी समझाएं कि वह फूलों के साथ अन्य सामग्री को मिक्स नहीं करें।

ये वाहन शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में जाएंगे। वहां से प्रतिमाओं पर चढ़ाए गए फूलों को एकत्रित करेंगे और बाद में वैज्ञानिक तरीके से उन्हें खाद में बदला जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि पहले पूजा के बाद फूलों को इधर उधर फेंक दिया जाता था। इससे सफाई व्यवस्था बाधित होती थी। इस नई पहल से शहर साफ-सुथरा बनेगा और आस्था का सम्मान भी बरकरार रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जो पंडाल साफ-सुथरा रहेगा। उसे जेएनएसी की तरफ से विशेष इनाम दिया जाएगा। उप नगर आयुक्त ने आमजनों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें।

यह पहल जमशेदपुर को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई पहचान दिलाएगी। पूजा के फूल अब केवल आस्था का प्रतीक नहीं रहेंगे, बल्कि कृषि को संवारने का जरिया भी बनेंगे।

Read also Jamshedpur News : दुर्गा पूजा पर टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद और कई का मार्ग बदला गया, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

Related Articles

Leave a Comment