स्पोर्ट्स डेस्क, रांची। JSCA Test Match : भारतीय टीम रांची में होने वाले टेस्ट के लिए रांची पहुंच गई है। 23 से 27 फरवरी तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम में इंग्लैंड के लिए परेशानी बनने वाला एक क्रिकेटर नहीं दिखा।
तीन मैच में अपना कमाल दिखाने वाले फास्ट बॉलर को जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। आईपीएल, टी-20 विश्वकप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया है। अब सबके मन में यह बना हुआ है कि आखिर बुमराह के बदले प्लेइंग इलेवन में कौन-सा खिलाड़ी खेलेगा।
बुमराह को वैसे तो पांचों टेस्ट मैच खेलने का मन था। लेकिन, बीसीसीआई ने उन्हें रांची के बजाय धर्मशाला में होने वाले टेस्ट मैच में खेलने को कहा है।
JSCA Test Match : तीन विकल्प खुले हैं
रांची में होने वाले टेस्ट मैच में बुमराह के रिप्लेसमेंट पर विचार रांची के पिच के आधार पर किया गया है। भारत में टेस्ट मैच धीमी पिच पर खेला जाता है, जो शुरू में फ्लैट रहती है, फिर खराब हो जाती है। लेकिन, इस बार टर्निंग पिच पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।
JSCA Test Match : रांची की पिच है अलग
देश के पांच शहरों में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। सभी पिच एक-दूसरे से अलग है। अगर हम रांची की पिच की बात करें, तो यहां की मिट्टी अन्य मैदानों से काली है। अगर टर्निंग पिच पर खेलने का फैसला होता है, तो पिच पर पानी की जरूरत होगी। इसके लिए पिच में कुछ समय के पानी दे सकते हैं या पिच में पानी देना बंद कर सकते हैं।
READ ALSO : राउरकेला :: भारत ने स्पेन को हॉकी मैच के शूटआउट में 7-8 से हराया