झारखंड राज्य सेवा आयोग (JSSC) कॉमन ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL) 2023 में हुई गड़बड़ियों की जांच कर रहा है। हालांकि आयोग को इस धांधली के खिलाफ कुछ सबूत भी मिले हैं। परीक्षा के बाद, पेपर लीक और परीक्षा में विभिन्न विषयों के 180 प्रश्नों के दोहराए जाने समेत अन्य आरोप हैं। इस पर आयोग ने तीन सदस्यीय समिति गठित की थी, जो मामले की जांच कर रही है।
कोचिंग सेंटर्स में भेजे नोटिस
जांच समिति ने 30 सितंबर को छह लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। इनमें जेजीजीएलसीसीई 2023 के चार अभ्यर्थी शामिल थे। एग्जाम फाइटर कोचिंग सेंटर के कुणाल प्रताप सिंह समेत आशीष कुमार, प्रकाश कुमार, रामचंद्र मंडल, विनय कुमार और प्रेमलाल ठाकुर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस मामले पर कोचिंग सेंटर को नोटिस भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि वे आयोग के दफ्तर में आकर अपनी स्थिति को स्पष्ट करें, और इस जांच में अपना सहयोग दें।
JSSC CGL 2023 परीक्षा में अनियमितता से संबंधित एक सीडी आयोग में जमा कराई गयी थी, प्रभात खबर में छपी खबर के अनुसार आयोग ने सीडी खोल कर देखी, लेकिन उसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया। इस पर आयोग की ओर से सीडी की नयी कॉपी बनाने के लिए कहा गया है, ताकि आरोप को साबित किया जा सके, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
कब आएगा JSSC CGL 2023 रिजल्ट
कुछ दिनों पहले आयोग द्वारा JSSC CGL 2023 परीक्षा आंसर-की जारी की गयी थी, जिसके बाद 5 दिनों तक आयोग ने आंसर-की के प्रति आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया था। हालांकि इसे फिर 2 दिन और बढ़ा दिया गया था और ऑब्जेक्शन विंडो 2 अक्टूबर को बंद की गयी थी। अगर पेपर लीक के आरोप साबित नहीं होते हैं, तो आयोग 10 से 15 दिनों के भीतर परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। जिसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।
इस साल झारखण्ड में 21 और 22 सितंबर को JSSC CGL 2024 की परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में कुल 3,04,769 छात्र शामिल हुए थे।